नई दिल्ली। गुजरात के मेहसाणा जिले के कादी तालुका के जासलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास हुई। कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए। उन्होंने कहा कि सात शव बरामद कर लिये गए हैं और कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
कादी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रहलादसिंह वाघेला के मुताबिक, इमारत ढहने से कई मजदूर दब गए। कुछ अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। बचाव दल मलबे के नीचे दबे किसी भी अतिरिक्त श्रमिक की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।
Categories: