नई दिल्ली । हाल ही में अंबाला रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की धमकी का खत मिला है। इसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में बड़े आतंकी हमलों की बात लिखी गई है। खत के अनुसार निशाने पर पंजाब में गोल्डन टेम्पल, वैष्णो देवी मंदिर और अमरनाथ यात्रा आतंकियों के निशाने पर है।
खत में लिखा गया है हे खुदा मुझे माफ कर, जम्मू-कश्मीर में अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा। हम ठीक 21 जून को जम्मू के रेलवे स्टेशन कठुआ, पठानकोट ब्यास, भटिंडा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने वाले है। हम ठीक 23 जून को कटरा वैष्णो देवी, शिव मंदिर अमरनाथ मंदिर, श्रीनगर के लाल चौक, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, हिमाचल के कई मंदिरों को बम से उड़ा देने वाले है। इस बार जम्मू कश्मीर-पंजाब को खून से रंग दिया जाएगा, तभी खुदा मुझे माफ करेगा।
खत के अंत में खुलासा किया है कि ये आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर कुला नूर अहमद ने लिखा है। पत्र 15 जून को अंबाला रेलवे पुलिस को मिला है, जिसके बाद से जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं।
June 16, 2024June 16, 2024
0 Comments
Categories: