पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार की सुबह राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने के आदेश दिए। दरअसल, सीवी आनंद बोस राजभवन के उत्तरी गेट को जनमंच में बदलने की योजना बना रहे हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।अधिकारी ने मीडिया से कहा, "राज्यपाल ने प्रभारी अधिकारी समेत राजभवन के अंदर तैनात पुलिस अधिकारियों को तुरंत परिसर खाली करने का निर्देश दिया।" बता दें कि राज्यपाल ने यह कदम पुलिस द्वारा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य में चुनाव के बाद हिंसा के कथित पीड़ितों को बोस से मिलने के लिए राजभवन में प्रवेश करने से रोकने के बाद उठाया।दरअसल, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 का हवाला देते हुए शुभेंदु अधिकारी को राजभवन के अंदर दाखिल होने से रोक दिया। राजभवन के बाहर धारा 144 लागू है, जिसके तहत बड़ी सभाओं पर रोक लगाई जाती है। राज्यपाल आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी। उन्होंने सीएम से पूछा कि किस आधार पर पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी को राजभवन के परिसर के अंदर आने से रोका।
June 17, 2024June 17, 2024
0 Comments
Categories: