चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तब हड़कंप मंच गया जब एक मेल के जरिए बम की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 286 यात्रियों को लेकर दुबई जाने वाली एक उड़ान की रवानगी में मंगलवार को फर्जी बम की धमकी के कारण देरी हुई।
पुलिस ने बताया कि विमान में बम होने की चेतावनी वाला एक ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे रवाना होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान की गहन जांच की। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि धमकी एक फर्जी धमकी थी और उड़ान को उसके गंतव्य की ओर जाने की मंजूरी दे दी गई है।
Categories: