रांची। झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2024 का उद्घाटन झा०स०पु०, पुलिस उप- महानिरीक्षक पटेल मयुर कन्हैयालाल ने किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन में सभी वाहिनीयों के खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस मौके पर टीम कैप्टन के द्वारा शपथ दिलाया गया कि सभी नियमों का पालन करते हुए इसमें सच्ची भावना से भाग लेंगे और अपनी संस्था के यष और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रहेगें। साथ ही जैप-2 के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखण्ड की गीत / देश भक्ति गीत पर नृत्य कला की शानदार प्रस्तुति किया गया।
उद्घाटन मैच के फुटबॉल खेल में एस०आई०आर०बी०-2, खूंटी एवं आई०आर०बी०-1, जामताडा के बीच खेला गया है, जिसमें आई०आर०बी०-1, जामताडा 2-0 से जीत हासिल किया गया है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के आलावे अजीत पीटर डूंगडूंग, समादेष्टा-1, रॉची, पियुष पाण्डेय, समादेष्टा-10, (म०व०), होटवार, राँची, मुकेश कुमार, समादेष्टा-4, बोकारो, आनन्द प्रकाश, समादेष्टा-6, जमशेदपुर, श्री विजय आशीष कुजूर, समादेष्टा, आई०आर०बी०-2, मुसाबानी, श्रीमती एमेल्डा एक्का, एस०आई०आर०बी०-2, खूंटी, अविनाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, झा०स०पु०-2, टाटीसिलवे, रॉची, सभी वाहिनियों के टीम प्रबधंक / टीम मैनजर, पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के परिजन उपस्थित थे।
June 19, 2024June 19, 2024
0 Comments
Categories: