मुंबई । सलमान खान की पिछली फिल्में उनके रुतबे के मताबिक परफॉर्म नहीं कर सकी। हालांकि ‘टाइगर 3’ से अच्छी कमाई की थी। अब भाईजान सहित उनके फैंस को अगली फिल्म ‘सिकंदर’ से काफी उम्मीदें हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि एटली कुमार के साथ अल्लू अर्जुन एक बड़ी फिल्म कर रहे हैं, अब चर्चाएं हैं कि सलमान के साथ एटली कुमार अपने अगले प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। एटली और सलमान के बीच प्रोजेक्ट को लेकर बात हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कभी भी प्रोजेक्ट की आधिकारिक अनाउंसमेंट हो सकती है। सलमान तैयार हैं, जबकि एटली स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। भाईजान ने प्रोजेक्ट के लिए मोटी फीस चार्ज की है। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले होगा।
रिपोर्ट्स की मानें, तब फिल्म मेकर्स से अल्लू अर्जुन की बात लगभग पक्की हो गई थी, लेकिन पे चैक मिलने से पहले चीजें बदलीं और उनके हाथ से शानदार प्रोजेक्ट खिसक गया। सुपरस्टार की अगली बड़ी फिल्म ‘सिकंदर’ है, जिसमें वे अपने चिरपरिचित अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे। मेकर्स उन्हें शाहरुख खान के साथ स्क्रीन पर लाने को बेताब हैं। दर्शक आगे भी ‘टाइगर यूनिवर्स’ और ‘पठान यूनिवर्स’ के साथ मिलन को देखने को तैयार है। उम्मीद है कि मेकर्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के बाद ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का ऐलान होगा।
June 20, 2024June 20, 2024
0 Comments
Categories: